Cooler नहीं दे रहा ठंडी हवा? इन आसान ट्रिक्स से कमरा कर देगा फ्रिज जैसा ठंडा
Cooler Tips: देशभर में पारा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी और लू लगने के चलते लोगों की मौत तक हो रही है। ऐसे में घर के कूलर भी फेल हो रहे हैं। कूलर गर्म हवा दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो आपको कूलर कश्मीर की घाटी की तरह ठंड हो जाएगा। अगर आप एयर कंडीशनर नहीं ले पा रहे तो इन आसान ट्रिक्स को अजमाएं और कूलर की ठंडी हवा से गर्मी को दूर भगाएं।
पंप पुराना हो जाता है स्लो
जब भी आप कूलर चलाएं तो थोड़ी देर पंप चला कर छोड़ दें। इससे घास पूरी तरह से भीग जाएगी और जब आप इसका फैन ऑन करेंगे तो ठंडी-ठंडी हवा आने लगेगी। बाकी जब नमी का मौसम होता हैं तब कूलर ठंडक नहीं देता हैं। कई बार देखने में आया है कि पुरानी होने पर मोटर खराब हो जाती है जिससे कूलर की परफॉमेंस पर असर पड़ता है।
खुले में तेज जवा देता है कूलर, वेंटिलेशन हैं बहुत जरूरी
कूलर कहां रखा गया है? कूलर को कभी भी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा खुली जगह पर रखें ताकि यह ठंडी हवा दें। अगर आप इसे कमरे के अंदर रखेंगे तो अंदर की हवा सर्कूलेट होकर गर्म हवा फेंकेगी और ह्यूमिडिटी बढ़ जाएगी। अगर कमरे में रखकर कूलर चला रहे हैं तो हमें पंप को कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए।
ये है घास लगाने का सही तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती
कूलर से ठंडी हवा आने के लिए घास के बीच में स्पेस होना बहुत जरूरी है। कई बार इसमें धूल मिट्टी जम जाती हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि कूलर की घास पुरानी हो गई है इसे चेंज कर लें। नहीं तो जेट क्लीनिंग वाले पाइप से घास को धो लें। कूलर की आजकल चाइनीज घास भी आती जो सामान्य घास से थोड़ी महंगी होती है लेकिन कई साल चलती है।