महज 300 रुपये में मिल रहा Mini AC, गर्मी में हर जगह चलेगा साथ, रखेगा आपको कूल-कूल
Mini Air Cooler: गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एसी ही इसका एकमात्र उपाए है, घर में एसी और कार में एसी तो लगा रहता है। लेकिन बाजार में एक एसी ऐसा है जिसे आप अपनी बैग में लेकर सफर कर सकते हैं। इसका बिजली का बिल भी नहीं आता है। हम बात कर रहे हैं Mini Air Cooler की।
Mini Air Cooler का डिजाइन और लुक्स
कूलर से भी छोटे साइज का यह एसी बाजार में इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह आपका पर्सनल एसी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर यह फैंसी मिनी कूलर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन कूलर्स की कीमत इतनी सस्ती हैं कि यह केवल सुबह के आपके नाश्ते जितने खर्च पर आसानी से चल सक सकते हैं। इसका साइज भी दूसरे कूलर की तुलना में बड़ा है, इससे आपको बढ़िया कूलिंग मिल सकती हैं।
Mini Air Cooler कीमत और फीचर्स
यह कॉम्पैक्ट साइज के मिनी कूलर हैं। इनमें डुअल ब्लोअर होता है, जो हवा ज्यादा देता है। जिससे इसे आप बेडरूम, किचन, सड़क पर सफर करते हुए अपने साथ ले जा सकते हैं। ई कॉमर्स साइज पर मीशो कंपनी का मिनी कूलर मात्र 305 रुपये में आता है। इस कूलर का डिजाइन 3D और बॉक्सी है, जो चलते टाइम अन्य कूलर्स की तरह आवाज भी नहीं करता है। इस पोर्टेबल मिनी कूलर की कीमत बाकी कूलर से थोड़ी ज्यादा है लेकिन ये दिखने में काफी क्लासी लगता है।