गूगल ने अपने पॉप्युलर गैलरी एप गूगल फोटोज (Google Photos) के लिए नया अपडेट जारी किया
गूगल ने अपने पॉप्युलर गैलरी एप गूगल फोटोज (Google Photos) के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसके जरिए अब यूजर्स को कुछ नए फोटो एडिटिंग टूल्स मिल गए हैं। इसमें Portrait Light और Portrait Blur जैसे एडिटिंग टूल्स शामिल हैं। इनके जरिए आप अपनी तस्वीर को आसानी से एडिट करने के साथ ही उनका ब्लर भी अडजस्ट कर सकते हो। अभी तक ये फीचर्स सिर्फ Pixel फोन्स यूजर्स तक ही सीमित थे, जो अब अन्य यूजर्स को भी मिल गए हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास गूगल वन सब्सक्रिप्शन, एंड्रॉइड 8 या ऊपर का वर्जन और कम से कम 3 जीबी रैम होनी चाहिए।
Meet our newly redesigned video editor coming to Android. We are also bringing some exciting features to Google One members. https://t.co/0XGdGw3m0n
— Google Photos (@googlephotos) February 11, 2021
Portrait Light टूल कैसे इस्तेमाल करें
गूगल फोटोज के जरिए अब आप आसानी से अपने पोर्ट्रेट फोटोज की लाइटिंग अडजस्ट कर पाएंगे। नए एडिटिंग टूल में आप तय कर सकते हैं कि परछाई (shadows) कैसे दिखे और इसका डायरेक्शन किस दिशा में हो। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पोर्ट्रेट फोटो गूगल फोटोज एप में ओपन करके edit बटन पर टैप करना होगा। फिर Portrait Light टूल को अप्लाई करना होगा। आप फिंगर स्लाइड करके इसमें बदलाव कर सकते हैं।
Meet our newly redesigned video editor coming to Android. We are also bringing some exciting features to Google One members. https://t.co/0XGdGw3m0n
— Google Photos (@googlephotos) February 11, 2021
कैसे यूज करें Portrait Blur
इस फीचर के जरिए आप साधारण तस्वीर में भी DSLR की तरह ब्लर दे सकते हैं। यानी जो फोटोज आप पोर्ट्रेट मोड में नहीं ले पाए, यह उनके लिए बढ़िया काम करेगा। आप गूगल फोटोज के जरिए ऐसी तस्वीरों में डेप्थ इफेक्ट या ब्लर जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल फोटोज में तस्वीर ओपन करके एडिट पर जाना होगा। यहां Blur ऑप्शन को चुनें और फिंगर स्लाइड करके अपनी पसंद का ब्लर इफेक्ट सिलेक्ट कर लें।
कैसे पाएं गूगल वन मेंबरशिप
गूगल वन मेंबरशिप (Google One membership) में ऊपर बताए गए फोटो एडिटिंग टूल्स शामिल हैं। साथ ही आपके गूल अकाउंट, जीमेल और गूगल डॉक्स के लिए स्टोरेज भी मिल जाती है। फिलहाल में भारत में गूगल वन मेंबरशिप तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 100 जीबी स्टोरेज वाला प्लान 130 रुपये महीने या 1,300 रुपये सालाना में उपलब्ध है। 200 जीबी स्टोरेज वाला प्लान 210 रुपये महीना या 2,100 रुपये सालाना में उपलब्ध है। इसी प्रकार 2TB वाला प्लान 650 रुपये महीना या 6,500 रुपये सालाना में उपलब्ध है