ऑटो न्यूज

Maruti की ‘गोला बम’ है यह कार, 6 लाख से कम कीमत और 32 की माइलेज

Maruti S Presso cng car: मारुति सुजुकी की कारों पर इंडिया में लोग काफी विश्वास करते हैं। लोग आंखा बंद कर इसकी एंट्री लेवल सस्ती गाड़ियों को खरीदते हैं। इन किफायती कारों में मिलने वाली हाई माइलेज इन गाड़ियों को हाई सेल बनाती है। इसी सेगमेंट की कंपनी की एक धाकड़ कार है Maruti S Presso. यह कार सीएनजी में भी आती है। कार को फ्रंट से स्पोर्टी लुक दिया गया है। आइए आपको इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

दो इंजन ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे

S Presso में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं।  कार में सीएनजी इंजन आता है। यह धाकड़ वर्जन सड़क पर 32.73 km/kg की माइलेज देता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो चारों पहियों को फिसलने से बचाता है। बाजार में इसका मुकाबला Renault Kwid से होता है। यह कार शुरुआती कीमत 5.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम

Maruti S Presso में 89 Nm का पीक टार्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड देने में मदद करता है। कंपनी अपनी इस धाकड़ कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। Maruti Suzuki की यह कार डुअल एयरबैग के साथ आती है, जो आपकी फैमिली को सुरक्षित बनाती है। कार में फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर और स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इस कार में 60 bhp की पावर जनरेट होती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन 7.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ओ तेरी, Hero की आ गई यह नई बाइक, अब Royal Enfield का क्या होगा?

ये भी पढ़ें: Mahindra की ये SUV गांव वालों की है ‘शान’, सिटी में इसका ‘भौकाल’, कीमत 12 लाख से कम

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker