TRENDING TODAYताजा खबरराजनीति
बड़ी खबर – उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव स्थगित ? सरकार ने किया खंडन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav) को रद करने के लिए योगी सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है. इस पर न्यूज18 ने पड़ताल की. देखिये हमारी पड़ताल में क्या सामने आया है.
पंचायत चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर यूपी सरकार ने पंचायत चुनाव को तत्काल रुप से स्थगित करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली एप्लीकेशन
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने गाँव.कॉम से बात करते हुए स्पष्ट किया है मीडिया में चल रही खबरें गलत हैं कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से मांग की है कि कोरोना को देखते हुए पंचायत चुनाव स्थगित कर दिये जायें। इसका मतलब साफ है कि यूपी में पंचायत चुनाव तय समय पर ही होंगे और पहले चरण का मतदान कल होगा। इससे पहले तमाम जगहों पर इस बात की अफवाह उड़ गयी थी कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण हाइकोर्ट से मांग की है कि चुनाव स्थगित कर दिये जायें लेकिन ये खबर पूरी तरह से गलत है। राज्य सरकार ने कोई मांग नहीं की है और पंचायती चुनाव तय समय से ही होंगे।