राजनीति
राकेश टिकैत ने कहा – कृषि बिल वापस नहीं लिए तो संसद का घेराव करेंगे किसान
हल चलाने वाला अब हाथ नहीं जोड़ेगा, इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों से होगी दिल्ली में रैली
राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किसान महापंचायत में टिकैत ने नया नारा दिया कि हल चलाने वाला अब हाथ नहीं जोड़ेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि किसी भी अधिकारी के सामने जाओ तो ये ही नारा लगाना। इस दौरान मंच पर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया भी मौजूद रहीं। आयोजकों ने दावा किया है कि महापंचायत में 30 हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए। महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी । करीब 350 जवानों का तैनात किया गया।
टिकैत ने महापंचायत में दिल्ली चलने का आव्हान करते हुए कहा कि दिल्ली को चारों तरफ से घेरा जाएगा और इस बार 40 लाख टैक्टर आन्दोलन में हिस्सा लेंगे। उन्होने किसान आंदोलन को जमीन और रोटी बचाने का आंदोलन बताते हुए कहा कि इन कानूनों से किसान और उपभोक्ता बर्बाद होंगे। टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार लुटेरों की सरकार है।