नोएडा में नहीं लगेगा लंबा जाम, लिंक रोड के साथ -साथ चौड़ी होंगी ये दिल्ली तक की ये सड़कें
Noida News : जल्द ही लंबे ट्रैफिक जाम से नोएडा मुक्त हो जाएगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली- नोएडा लिंक रोड के साथ-साथ शहर के कई प्रमुख शहरों को चौड़ा किया जाएगा। आपको बता दें कि ट्राफिक पुलिस ने कुछ समय पहले ही ज्यादा वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगने की समस्या बताई थी।
इसके बाद यातायात पुलिस ने सड़कों का सर्वे पूरा कर इसको चौड़ा करने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया है। अच्छी बात ये है कि नोएडा अथॉरिटी ने मौखिक तौर पर इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।
इन वजहों से लगा जाम
नोएडा- दिल्ली रोड पर जाम लगने का एक अहम कारण कई जगहो पर बॉटलनेक रास्ते का होना है। तकरीब पांच किलोमीटर लंबे इस रोड पर पीक आवर्स में लिंक रोड से जुड़ी अन्य सड़कों पर जाम लग जाता है। इस परेशानी से लड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में चल रही अलग-अलग सड़क वाहनों के दबाव का अध्ययन किया है और अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को पेश की।
किन सड़को का होगा चौड़ीकरण
ट्रैफिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर सेक्टर-108, 127 और 147 अंडरपास, महामाया से चिल्ला, सेक्टर-62 से 71 के बीच की सड़कों को चौड़ा किया जाना चाहिए।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक, डीएनडी से नोएडा लिंक रोड तक, दलित प्रेरणा स्थल से फिल्म सिटी के पास डीएनडी तक दोनों तरफ बहुत ज्यादा जाम लगता है, जिसके चलते लोगों को बहुत सी परेशानी का सामना करता पड़ता है। बताया जा रहा है कि काम जल्द ही पूरा होगा।