बाज़ार

अब नहीं लगेगा घंटो फंसाकर रखने वाला जाम, शुरू हो गया नोएडा का हाइटैक एलिवेटेड रोड

Noida News: अगर आप नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 62 तक रोज ट्रैवल करते हैं और ट्रैफिक जाम से परेशान है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। नोएडा एलिवेटेड रोड (Noida elevated road) को फिर से खोल दिया गया है। आपको बता दें कि लगभग 40 दिनों से मरम्मत के कारण ये एलिवेटेड रोड बंद था।
ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रह था। मगर अब ये समस्या दूर हो गई है क्योंकि ये मार्ग 17 मई से खुल गया है। आइये इसके बारे में जानते है।

खुल गया नोएडा एलिवेटेड रोड


ये एलिवेटेड रोड सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। ये मार्ग सेक्टर 18 नोएडा जीआईपी मॉल से लेकर सेक्टर 62 की तरफ जाता है। इस रोड पर काम लगे होने के कारण फ्लाईओवर बंद हो गया था, जिस कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था। इससे सेक्टर-31-25 चौराहे से लगातार जाम लगा रहता है।


तैयार है ट्रैपिक पुलिस


रिफेंसिंग के काम के कारण ये मार्ग बंद किया गया था। आपको बता दें कि ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए सेक्टर-61, 62, 63, 67 और 24 से सेक्टर 18 और डीएनडी से होकर और परी चौक तक ये रास्ता जाता है। अब लोग पहले की तरह ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
वैसे तो मार्ग सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चालू रहेगा और रात 11 से सुबह 6 बजे तक इसे दोनों तरफ और जरूरत के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। अगर आप फिर भी समस्या का सामना करते हैं तो आपको हल्पलाइन नंबर 9971 009001 पर संपर्क करते हैं।


40 दिनों में खत्म हुआ मरम्मत का काम अथॉरिटी


ट्रैफिक पुलिस में इस काम पूरा करने के लिए नोएडा अथॉरिटी को 90 दिनों का वक्त दिया था। अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था और केवल 40 दिनों में ही काम को पूरा कर दिया था। नोएडा अथॉरिटी ने मरम्मत में पुरानी सड़क उखड़कर एक नई सड़क तैयार कर दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker