70 हजार करोड़ में तैयार होंगे ये 6 हाईटेक सेक्टर्स, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेगा नया शहर
Greater Noida News: जेवर एयपोर्ट के पास एक नई हाईटेक सिटी तैयार की जा रही है। प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में 6 नए सेक्टरों को विकसित करने की तैयारी कर ली है। जिन 6 सेक्टर्स की हम बात कर रहे हैं, वो सेक्टर -5, 7, 8, 9, 10 और 11 है।
इन सेक्टर्स के विकास के लिए लगभग 15,000 एकड़ भूमि 40 गांवों से खरीदी जाएगी। ये सभी सेक्टर्स हाईटेक होंगे और इनमें सीवर, पार्क आदि की पूरी सुविधा होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
खर्च किए जाएंगे करोड़ों रुपये
जैसा कि हम बता चुके हैं कि 15000 एकड़ भूमि के लिए 12,000 करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी। आपको बता दें कि इन नए सेक्टरों में सड़कें, सीवरेज, पार्क और बिजली व्यवस्था जैसी औद्योगिक, आवासीय और संस्थागत परियोजनाओं को जगह दी जाएगी, जिसके लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये खर्च होने का प्रस्ताव रखता है।
हर सेक्टर की अपनी अलग पहचान होगी, सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी, सेक्टर-5 में जापानी सिटी और सेक्टर-10 में 5 औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। अनिल सागर ने भूमि अधिग्रहण के मामले में बैठक में अपने विचार रखें। इसके अलावा सेक्टर 18, 20 और 24 में बिजली घरों को तेयार करने पर भी जोर दिया गया। फिलहल इन सेक्टरों में 34,000 से ज्यादा अलॉटमेंट के नक्शे अभी लंबित है।
होंगे कई निर्माण कार्य
जानकारी मिली है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक हब, दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रैपिड रेल/मेट्रो और बल्लभगढ़ से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं सभी को फायदा मिलेगा।
अथॉरिटी के चेयरमैन ने बताया कि अलग-अलग सेक्टरों की मौजूदा स्थिति को जाना गया और अधूरी सड़कों के निर्माण को पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही किसानों से सुलह करके काम को शुरू करने की बात पर भी जोर दिया गया है।