ताजा खबर
Uttarpradesh Board Exam : क्या डायरेक्ट पास होंगे हाई स्कूल और 12 वीं के छात्र ?
कयास लगाये जा रहे है की डायरेक्ट पास होंगे कक्षा हाई स्कूल और 12 वीं के छात्र! क्योकि यूपी बोर्ड ने नौंवी व दसवीं के बाद कक्षा-11वीं के छमाही व वार्षिक परीक्षा तथा 12वीं के प्री-बोर्ड के अंक भी वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी निर्देश में बोर्ड ने इसके लिए 28 मई की तिथि निर्धारित की है। साथ ही कृषि भाग-एक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के शैक्षिक सत्र 2020-21 में आयोजित छमाही परीक्षा के प्राप्तांक व पूर्णांक भी अपलोड करने हैं।