TRENDING TODAYताजा खबरभारतीय सेना

Shopian Encounter : शोपिया में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में सात आतंकी मारे गए

शोपियां में कल से जारी मुठभेड़ में आज शुक्रवार को अंसार गजवा-तुल-हिंद का चीफ कमांडर मारा गया है। कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक घिरे हुए आतंकी को समझा-बुझाकर समर्पण करने और मस्जिद को बचाने के लिए आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को अंदर भेजा गया था।  लेकिन आतंकी आत्मसमर्पण के लिए राजी नहीं हुए। 

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सुबह सूचना मिली कि त्राल के नौबुग इलाके में आतंकी छिपे हुए है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे इलाके को घेर लिया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से टीम पर फायरिंग की गई। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। इन दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया है। लेकिन अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। ऐसे में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है। मारे गए आतंकियों में एजीएच कमांडर इमतयाय शाह भी शामिल है।

इसके अलावा शोपियां में गुरुवार से जारी आपरेशन में आज सुबह दो और आतंकियों को मार दिया गया। इससे इस ऑपरेशन में अभी तक पांच आतंकियों को मार दिया गया है। मारे गए आतंकियों में बुरहान का ममेरा भाई भी शामिल है। गुरुवार शाम तक इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था। दो आतंकी मुठभेड़ स्थल के पास मस्जिद में छिप गए थे।

Related Articles

Back to top button