असम चुनाव में ईवीएम ने एक और खेल कर दिया,90 मतदाता, लेकिन ईवीएम में वोट पड़े 171
ईवीएम दिन प्रतिदिन नए कारनामे कर रही है नया मामला दीमा हसाओ ज़िले का जहां पोलिंग बूथ 90 90 वोटर थे और लेकिन एवीएम 171 वोट निकले.
चुनाव आयोग ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हालांकि बूथ पर दोबारा मतदान कराने का फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है।
यह मामला असम के दीमा हसाओ ज़िले का है। 1 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे थे। दीमा हसाओ ज़िले के अंतर्गत आने वाली हाफलांग विधानसभा सीट के एक बूथ पर मतदाता सूची में केवल 90 लोगों के ही नाम दर्ज थे। लेकिन जब वोट पड़े तब ईवीएम में वोटरों की कुल संख्या 171 हो गई। यानी एक ही बूथ पर 81 ऐसे वोट पड़े जिनका मतदाता सूची से कोई लेना देना ही नहीं था। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कुल 5 मतदान दल के कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
करीमगंज की पाथरकाण्डी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल की बोलेरो में भी 1 अप्रैल को ईवीएम मिलने पर हंगामा खड़ा हुआ था। यह मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि दीमा हसाओ ज़िले से एक और आश्चर्यचकित करने वाला ये वाकया सामने आ गया है। हालांकि दीमा हसाओ के ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के अगले दिन ही संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। लेकिन इस खबर को सामने आते आते तीन दिन लग गए।