ताजा खबर

भारत में फिर रिकॉर्ड बनाने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले करीब 47 हजार नए केस, 212 लोगों की मौत

श में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) एक बार फिर बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. कोविड-19 (COVID-19 in India) का ग्राफ हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना की स्थिति और भी चिंताजनक बन गई है. पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोरोना के 30 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देशभर में आए कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर दौड़ाएं तो हालत चिंताजनक दिखाई देती है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले (COVID-19 Cases) सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 64 हजार 81 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 46,951 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 212 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार 468 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 34 हजार 646 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 967 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,80,655 कोरोना जांच की गई है.

अब तक कितने लोगो का वैसिनेशन हो चुका है

Related Articles

Back to top button