सीएम भूपेश बघेल बोले नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारा
CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, हमने नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारा है.
अब यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई साबित होगी. नक्सली 40 बाय 40 वर्ग किलोमीटर में सिमट गए हैं. इस घटना ने हमारे मनोबल को और बढ़ा दिया है, अब उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. नक्सलियों ने मुठभेड़ में रॉकेट लांचर, हैंड ग्रेनेड, UBJL से हमला किया है. हमारी कोई चूक नहीं हुई है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह ऑपरेशन किसी भी हाल में नहीं रुकेगा. हम और अधिक कैम्प खोलेंगे, सड़क बनाएंगे, विकास करते रहेंगे. सीएम भूपेश बघेल असम से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक ली, जिसमें मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, डीजीपी, CRPF डीजी, इंटेलिजेंस चीफ शामिल हुए. CM भूपेश बघेल ने असम से लौटते ही एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक ली. उन्होंने बीजापुर की घटना की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल जगदलपुर जाएंगे. वहां पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल जाएंगे जगदलपुर
- सीएम बघेल कल सुबह 8.30 बजे रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से जगदलपुर जाएंगे.
- जगदलपुर में जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- सुबह 9.40 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे.
- सुबह 10 बजे पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इसके बाद शौर्य भवन में आयोजित बैठक में शामिल होंगे.
- बैठक के बाद 11.30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.