बिहटा के बाजितपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल

पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार देर रात आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी नरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार गुरुवार रात एक शादी समारोह में सजावट का काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के मंदिर के पास घात लगाए बैठे कुणाल सिंह ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद राकेश को आनन-फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि राकेश पेशे से माली था और शादी-ब्याह में सजावट का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी, एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। बेटे के सिर से पिता का साया उठने के बाद परिवार गहरे सदमे में है।
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।