Jharkhand

रामगढ़ में झरिया जैसी तबाही: अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग, ठेका मजदूर जिंदा समाया धधकती सुरंग में

Ongoing fire in an illegal coal tunnel near Bhairavi River in Ramgarh's Bhuchungdih claims one worker; rescue teams face challenges as locals express anger over repeated negligence.

Ramgarh Coal Mine Fire: झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में झरिया जैसी भयावह घटना सामने आई है। भुचुंगडीह गांव के पास भैरवी नदी किनारे स्थित अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान में भीषण आग बुझाने के दौरान एक ठेका मजदूर जिंदा आग की आगोश में समा गया। बताया जा रहा है कि बीते एक महीने से इस अवैध खदान में आग सुलग रही थी, जिसे बुझाने का प्रयास सीसीएल, जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा था।

जमीन धंसते ही लपटों में समाया मजदूर

घटना बुधवार देर रात की है जब ठेका पर कार्यरत मजदूर रविंद्र महतो, जो गोला थाना क्षेत्र के खोखा (बंदा) गांव का रहने वाला था, आग बुझाने के लिए पाइप के जरिए पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक जमीन धंस गई और वह जलती हुई सुरंग में समा गया। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर गांधी महतो ने बताया कि बचाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई प्रयास सफल नहीं हो सका।

Ramgarh Coal Mine Fire: Worker Trapped Alive Inside Illegal Tunnel During Rescue Operation

स्थानीय ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर किया गया।

प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे

घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार और रामगढ़ विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लापता मजदूर के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजे का आश्वासन भी दिया।

पहले भी हुआ था निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में आग लगने की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कुछ दिन पहले ही इस अवैध खदान का दौरा किया था। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि आग पर हर हाल में काबू पाया जाए। ट्रेंच काटकर, फ्लाई ऐश और डस्ट डालकर, और पानी की पाइपलाइन के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।

माइंस रेस्क्यू टीम कर रही है रेस्क्यू ऑपरेशन

फिलहाल माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और गोफ में समाए मजदूर की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन जमीन के भीतर धधक रही आग रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बनी हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker