इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी शादी की वजह, फिर लाखों की ठगी कर पत्नी हुई फरार, बुजुर्ग मां की मौत
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने शिवदयाल की जिंदगी को मौत के घाट उतार दिया। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत शादी तक पहुंची, लेकिन शादी के बाद पत्नी ने लाखों रुपये ठग लिए और शिवदयाल की मां से मारपीट कर घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
शिवदयाल ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने संपर्क किया। बातचीत हुई, लड़की ने खुद को गरीब परिवार से बताया और शादी करने के लिए पैसे मांगे। भरोसे में आकर शिवदयाल ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। लड़की प्रयागराज आई और दोनों ने शादी कर ली।
कुछ महीनों बाद पता चला कि वह लड़की पहले से किसी और की पत्नी है। उसके बाद वह घर में रहने लगी। हाल ही में जब शिवदयाल कहीं बाहर गए थे, तो उसकी पत्नी ने उनकी बूढ़ी मां से मारपीट की और 8 लाख रुपये नकद और 13 तोले सोना लेकर फरार हो गई।
मोहल्लेवालों ने घायल मां को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार ने पुलिस में शीलू देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
शिवदयाल ने लोगों से अपील की है कि इस महिला से सावधान रहें और अगर कहीं देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।