UP Election 2022 :अनुप्रिया पटेल 36 सीटों की मांग पर अड़ी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी गणित को धार दे रही है उनकी इस रणनीति को उनके ही विधायक और मंत्री पलीता लगाने में लगे हुए हैं इसी बीच एक खबर आ रही अनुप्रिया पटेल 36 सीट की मांग कर रही हैं पर 30 सीटों पर बात बन सकती है। इससे पहले यह खबर सुनने में आई थी कि अनुप्रिया पटेल को 14 सीटें मिल रही है। जब यह खबर अनुप्रिया पटेल के समर्थकों को लगी तो उनको यह बीच काफी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि यह खबर मीडिया के प्रोपेगेंडा की उपज थी.
भाजपा अनुप्रिया पटेल को 36 सीटें देती है तो भाजपा को कम से कम 145 सीटों पर 30,000 से अधिक वोट बैंक का फायदा मिलेगा। और यह 145 सीटों पर यह जो 30,000 अपना दल का वोट बैंक है इस गठबंधन के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा
अभी यह इलेक्शन agda बनाम पिछड़ा है । फिर यह इलेक्शन उत्तर प्रदेश में पिछड़ा बनाम पिछड़ा हो जाएगा। सामाजिक मजबूती के आधार पर उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग में दो ही जातियां मुख्य स्थान रखती हैं यादव और कुर्मी जो लगभग वोट बैंक के आधार पर तो बराबर की भूमिका रखते ही है। और आपस में सामाजिक वर्चस्व की भी लड़ाई आपस में चलती रहती है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी बिना कुर्मी वोट के संभव नहीं हैं । और यह ध्रुवीकरण ही भाजपा को सत्ता में वापस ला पाएगा। उत्तर प्रदेश का ज्यादातर कुर्मी मानसिक तौर पर अपना दल को अपनी पार्टी मानता है। अगर यह गठबंधन टूटता है तो भाजपा की सबसे बड़ी मुसीबत उत्तर प्रदेश का 12 से 14 परसेंट कुर्मी कुशवाहा वोट बैंक बनेगा।
अपने साफ और सुधरे बयानों के लिए जाने जाने वाली अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी वर्गों स्वीकार्यता बहुत बढ़ी है । जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के सभी दल महसूस करते हैं कारण सामाजिक न्याय के मुद्दे पर हमेशा मुखरता से संघर्ष करने से अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान बनाई है
Apna Dal has given a list of 36 seats to BJP,