Up Election 2022 – समाजवादी पार्टी शुरू कर रही किसान, नौजवान और पटेल यात्रा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उत्तर प्रदेश में किसान, नौजवान और पटेल यात्रा निकालेगी. इसका प्रस्तावित कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच रखा गया है. ये यात्रा 21 मुद्दों को लेकर होगी. इन मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी सपा छात्रों, नौजवानों और किसानों के बीच जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की जंग में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सत्ता धारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी की योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस चुके हैं. इसलिए उन्होंने जनता को कनेक्ट करने के लिए , उनके बीच जाने का निर्णय लिया है
खास बात ये है कि किसान, नौजवान और पटेल यात्रा यात्रा 1 महीने से ज्यादा समय तक चलेगी. इस दौरान पार्टी के बड़े पदाधिकारी इसमें शिरकत करेंगे. जिलों में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और दूसरे पदाधिकारियों के मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं.
किसान-नौजवान-पटेल यात्रा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी की अगुवाई में करने की तैयारी कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की नजर किसान-कुर्मी और नौजवान पर है। समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है की किसान-कुर्मी और नौजवान पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की तरफ मन बना लें तो 2022 में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी