उत्तरप्रदेशभारत

UP Chunav 2022: सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, बिलग्राम हरदोई से बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू को टिकट मिला

2012 में हुए नए परिसीमन के बाद कुर्मी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी बिरादरी के लोगों का ही दबदबा रहा है।

हरदोई: बिलग्राम(मल्लावां ) : विधानसभा उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां लगातार अपनी कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर रही हैं इसी क्रम में समाजवादी ने 159 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है कई दिग्गजों को इसमें टिकट मिले हैं हरदोई से बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया को समाजवादी ने अपना प्रत्याशी बनाया है बिलग्राम विधानसभा कुर्मी बाहुल्य सीट है
बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू अखिलेश यादव के काफी नजदीक माने जाते हैं और लगातार चर्चा में भी थे आज उनको टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

बीजेपी ने आशू को चुनावी मैदान में उतारा
159-बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने वर्तमान विधायक आशीष कुमार सिंह आशू को चुनावी मैदान में उतारा है. आशीष कुमार सिंह आशू 2017 में पहली बार विधायक चुने गए थे. बीजेपी ने एक बार फिर आशीष कुमार सिंह आशू पर भरोसा जताते हुए फिर से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है.

हरदोई : 159 बिलग्राम-मल्लावां एक ऐसी विधानसभा सीट है, जो 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में बिलग्राम और मल्लावां दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नाम से जानी जाती थी, लेकिन 2012 के परिसीमन में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों का अस्तित्व समाप्त करके बिलग्राम- मल्लावा के नाम से एक नया विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। इस विधानसभा क्षेत्र में मल्लावां नगर पालिका, मल्लावां ग्रामीण,बिलग्राम कस्बा, माधौगंज ़कस्बा और माधोगंज विकास खंड की 45 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। मल्लावां के विधायक स्वर्गीय राम आसरे वर्मा उप्र विधानसभा में उपाध्यक्ष के पद पर तो बिलग्राम के विधायक रहे स्वर्गीय शारदा भक्त सिंह नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 2012 में हुए नए परिसीमन के बाद कुर्मी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी बिरादरी के लोगों का ही दबदबा रहा है। वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा की आशीष कुमार सिंह ने कमल खिलाकर पहली बार विधान सभा में कदम रखा। इस बार सपा ने भी मजबूत प्रत्याशी इस सीट पर उतारा है बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू इस सीट पर एक चर्चित नाम है

विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं पर एक नजर

कुल मतदाता-3,80,967

पुरुष मतदाता—2,04,437

महिला मतदाता–1,76,519

थर्ड जेंडर–11

SP-RLD Candidate List 2022: Full List of Samajwadi Party Candidates, Check here

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 30 प्रचारकों की सूची जारी की है जिनमें हाल ही भाजपा से इस्तीफा देकर आए स्‍वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल हैं।

Gaurav Yadav

गौरव यादव के पास एक लंबा चुनाव एनालिस्ट का अनुभव है। गौरव अभी तक कई पार्टियों का चुनाव अभियान देख चुके हैं वर्तमान समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान को गांव डॉट कॉम के साथ जुड़कर कवर कर रहे है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker