10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं, जून तक टाली जा सकती हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को जून तक टाला जा सकता है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जानी थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए परीक्षाएं अभी करा पाना असंभव है.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा. हालांकि 17 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपनी सुविधा के अनुसार 15 मई तक दे सकेंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जानें अब कब होंगे एग्जाम
Maharashtra SSC HSC Exam 2021 : महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगने की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। तय शेड्यूल के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होनी थी। फैसले की जानकारी देते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा टाल दी गई है। अब 12वीं की परीक्षा मई के अंत में और 10वीं की परीक्षा जून में आयोजित होगी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसएसएचएसईबी) बहुत जल्द नई डेटशीट जारी करेगा।’
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘हम सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और कैंब्रिज बोर्डों से भी परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध करेंगे।’
सोमवार को जिस बैठक में यह फैसला लिया गया, उसमें शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि राज्य में बेहद तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण छात्र, अभिभावक और शिक्षक पिछले कुछ दिनों से लगातार परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे।