भारत

लापता बच्चे दक्ष लोहिया का शव नहर से मिला

चार अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के लापता तीन साल के बच्चे का शव रविवार को यहां एक नहर से मिला। पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिवार ने 31 मार्च को उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि रविवार को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के वलीपुरा नहर में एक बच्चे का शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। बाद में उन्हें पता चला कि बच्चा गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी से लापता दक्ष लोहिया है।

कोतवाली नगर थाने के निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 31 मार्च को बच्चा दादरी में अपने घर के बाहर आईसक्रीम खा रहा था, उसी दौरान वह लापता हो गया। उसके परिजनों उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिला।

गौरतलब है कि  बुलंदशहर में जैसे ही शव की पहचान दक्ष के रूप में हुई, वैसे ही दादरी की वेद विहार कॉलोनी में घर पर कोहराम मच गया। माता-पिता, दादा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रोती-बिलखती मां संगीता कह रही थीं कि आज तो अंधेरा हो गया। कोई मेरे दक्ष को ला दो। मां के दर्द ने वहां लगी भीड़ की आंखों को नम कर दिया। वहीं दादा बाहर चारपाई पर बैठकर पुलिस को कोस रहे थे। 

घर के बाहर से हुआ था लापता
मूलरूप बुलंदशहर के स्याना मुरादगढ़ी गांव निवासी मुनेंद्र कुमार लोहिया दादरी बिजली घर पर संविदा कर्मचारी है। अपने दो भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। इनकी 5 साल की बेटी छवि व दक्ष था। 31 मार्च को बच्चे की मां बेटी के साथ मार्केट गई थी। दक्ष ताई मौसी के पास घर में था। उन्होंने अपने दो बच्चों सहित इसको गली में आइसक्रीम दिलाई। दक्ष गेट के पास बैठकर खाने लगा और अन्ये दो बच्चे अंदर चले गए। ताई मौसी ने 5 मिनट बाद बाहर आकर देखा तो बच्चा नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker