ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक
चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का लगाया बैन लगा दिया है। इस दौरान वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। मुस्लिम वोटर्स से वोट बंटने ना देने की अपील और महिलाओं से सुरक्षाबलों का घेराव करने की सलाह को लेकर ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दो नोटिस जारी किए थे। ममता के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने उनपर यह कार्रवाई की है।
ममता बनर्जी पर बैन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक वह किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर सकती हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें आगे से इस तरह का बयान ना देने की सख्त हिदायत दी है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के बातों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
इस बयान पर चुनाव आयोग को आपत्ति
ममता ने रायदिघी में की रैली में कहा था कि मैं मेरे अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वे उन शैतानों की बात न सुनें, जिन्होंने BJP से पैसे लिए हैं। उनकी बात सुनकर अपने वोट न बंटने दें। वे हिंदुओं और मुस्लिमों को लड़ाने वाले सांप्रदायिक बयान देते हैं। वह BJP के भेजे दूत हैं। अगर BJP सत्ता में आई तो आप बड़े खतरे में पड़ जाएंगे।
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा
न्यूज़ 18 इंडिया पर आयोजित डिबेट शो में आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि सिर्फ 24 घंटे ही क्यों 24 दिन के लिए रोक लगाना चाहिए था। एक अकेली ममता बनर्जी ही पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। इसलिए आप उनको चुनाव प्रचार रोक से दो, हमला करवाओ, जो मर्जी करवाओ क्योंकि आपको लग रहा है कि किसी भी कीमत में ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल से हटाना है।
ममता के निशाने पर है चुनाव आयोग
ममता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वो निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, कल दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति में .धरने पर बैठने वाली हैं. वहीं सोमवार को एक कूड़ा घर में लगी आग को देखकर सीएम ममता बनर्जी ने बागुवती फ्लाईओवर पर रैली से लौटते अपने काफिले को रास्ते में रोक दिया. जिसके बाद उन्होंने अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस को आग की जानकारी दी. ममता ने फ्लाईओवर रुक कर ही सभी निर्देश दिए. बाद में सुजीत बोस भी मौके पर पहुंच गए. वहीं चार फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया.
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को लोकतंत्र का काला दिन बताया है.