ताजा खबरभारतराजस्थान

राजस्थान में रिश्वतखोर तहसीलदार ने बीस लाख रूपये जला दिए ?

सिरोही के पिंडवाड़ा में तहसीलदार कल्पेश जैन ने निवास पर ACB एसीबी को देखकर ने गैस पर रखकर जलाई लाखों रुपये की नगदी। पत्नी ने भी दिया साथ. और राजस्व निरीक्षक (आरआइ) पर्वतसिंह कल्पेश जैन के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

राजस्थान के सिरोही जिले में में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जब पिंडवाड़ा के तहसीलदार के कल्पेश जैन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची तो वह अंदर 20 लाख रुपये की रकम को चूल्हे में जलाने लगे। यही नहीं नोटों को आग के हवाले करने का यह नजारा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देखा और इसका वीडियो भी बना लिया गया। घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में सहयोग करती दिख रही हैं। वहीं घर के बाहर से झांक रहा एक शख्स कहता है कि मैडम आप भी इस तरह से साथ दे रही हैं, यह अच्छी बात नहीं है।

किस मामले में acb ने पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत के अनुसार सिरोही में सरकारी भूमि पर आंवले के पेड़ों से छाल उतारने के ठेके हो रखे हैं। नए वित्तीय वर्ष में पुराने ठेकेदार का ठेका ही जारी रखने की एवज में ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगे गए। इसके लिए सिरोही तहसीलदार कल्पेश जैन ने ठेकेदार से कहा कि स्वरूपगंज के आरआइ पर्वतसिंह से मिलो। ठेकेदार इस पर आरआइ से मिला तो उसने तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए मांगे। फिर सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। इसकी ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन में पुष्टि हुई कि तहसीलदार के लिए आरआइ घूस मांग रहा है और तहसीलदार ने ठेका जारी रखने के लिए आरआइ से मिलने को कहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत के अनुसार सिरोही में सरकारी भूमि पर आंवले के पेड़ों से छाल उतारने के ठेके हो रखे हैं। नए वित्तीय वर्ष में पुराने ठेकेदार का ठेका ही जारी रखने की एवज में ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगे गए। इसके लिए सिरोही तहसीलदार कल्पेश जैन ने ठेकेदार से कहा कि स्वरूपगंज के आरआइ पर्वतसिंह से मिलो। ठेकेदार इस पर आरआइ से मिला तो उसने तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए मांगे। फिर सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। इसकी ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन में पुष्टि हुई कि तहसीलदार के लिए आरआइ घूस मांग रहा है और तहसीलदार ने ठेका जारी रखने के लिए आरआइ से मिलने को कहा था।

नहीं खोला गेट, चूल्हे पर मिली अधजली मुद्रा

नहीं खोला गेट, चूल्हे पर मिली अधजली मुद्रा एसीबी के अधिकारी समझाते हुए दरवाजा खोलने का आग्रह करते रहे लेकिन तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला। लगभग पौने घंटे तक मशक्कत के बाद आखिर पुलिस और एसीबी ने कटर से दरवाजा तुड़वाया। टीम अंदर पहुंची तो तहसीलदार रसोई में गैस के चूल्हे पर नोटों की गड्डियां जलाता मिला। मौके से लाखों की अधजली मुद्रा जब्त हुई है। एसीबी को अंदेशा है कि 15-20 लाख रुपए जलाए गए हैं।

तबादले के बाद भी तहसीलदार के लिए लेता रहा घूस

तबादले के बाद भी तहसीलदार के लिए लेता रहा घूस एसीबी का कहना है कि आरआइ पर्वतसिंह स्वरूपगंज से पहले सिरोही में पदस्थापित रहा था। वह तहसीलदार कल्पेश जैन के अधीन कार्यरत था। स्वरूपगंज स्थानान्तरण होने के बाद भी वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता रहा। एसीबी का कहना है कि आरआइ पर्वतसिंह स्वरूपगंज से पहले सिरोही में पदस्थापित रहा था। वह तहसीलदार कल्पेश जैन के अधीन कार्यरत था। स्वरूपगंज स्थानान्तरण होने के बाद भी वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker