बनारस : मरीजों की सेवा के लिये फ्री ऑटो सेवा चालू
कोरोना मरीजों के लिए (varanasi) में आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी ( अभिनव राय ) ने शानदार पहल की है। वनारस में कोरोना मरीजों के लिए फ्री ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
Coronavirus Varanasi : कोरोना वायरस के प्रकोप से वाराणसी की जनता बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। समाचारों द्वारा निरन्तर बताया जा रहा हैं कि अंतिम क्रिया अथवा मरीजों को अस्पताल लें जाने में परिजनों को कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा हैं और जिला प्रशासन के दावें झूठे साबित हो रहें हैं। इस विषम परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी ने वाराणसी की जनता के सहूलियत के मद्देनजर “फ्री ऑटो सर्विस” चालू किया हैं। जिसका शुभारंभ आज दोपहर 02 बजे संकट मोचन परिसर से पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय जी द्वारा किया गया।
हेल्पलाइन नम्बर
फ्री ऑटो सर्विस के लिये 9889889922 हेल्प लाईन नंबर जारी करते हुए अभिनव जी ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर पर जरूरतमंद फोन करकें सुविधा का लाभ लें सकतें हैं। अभिनव जी ने बताया कि आज, 10 ऑटो की सेवा चालू की गयीं हैं, आवश्यकतानुसार संख्या बढ़ायी जा सकती हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हुए आप के प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय जी ने कहा कि एक ओर जहां सरकार बड़े – बड़े दावें कर रहीं हैं, वहीं ज़मीन पर हकीकत एकदम विपरीत हैं। दवाओं, आक्सीजन, एम्बुलेंस, प्राइवेट अस्पतालों आदि के कालाबाजारी ने आमजन को हलकान कर रखा हैं, वैक्सीन की भी घोर किल्लत हैं। इस अवसर पर पल्लवी वर्मा, आशीष पटेल, आर. के. उपाध्याय, प्रमोद श्रीवास्तव, ईश्वर सिंह, जुबैर आदि लोग उपस्थित थें।