वित्त वर्ष 2020-21 के लिए PF की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में ये फैसला हुआ है.
PF पर मिलता रहेगा 8.5 परसेंट ब्याज
ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि बैठक में PF पर ब्याज दरों को घटाया जा सकता है. लेकिन अब बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को 8.5 परसेंट पर स्थिर रखा है. वित्त वर्ष 2020 में EPFO की कमाई पर बुरा असर पड़ा है. पिछले साल मार्च में EPFO ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दरों को घटाकर 8.5 परसेंट किया था. बोर्ड ने पहले ये भी कहा था कि वो अपने सब्सक्राइबर्स को 8.5 परसेंट ब्याज 31 मार्च 2020 तक दो किस्तों में देगा, 8.15 परसेंट डेट इनवेस्टमेंट से और 0.35 परसेंट इक्विटी निवेश से.