ऑटो न्यूज

Mercedes ने उड़ा दी Audi की गिल्लियां, ले आया 9 गियर वाली नई कार, जानें कितनी देती है टॉप स्पीड

Mercedes Maybach GLS 600: मर्सिडीज लग्जरी गाड़ियों की महारानी है, कंपनी अपनी कार में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और हाई क्लास फीचर्स देती है। कंपनी ने अपनी Maybach GLS 600 का नए फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इस धांसू एसयूवी कार में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। यह 4 व्हील कार है, जिसके चारों टायरों में एक साथ पावर जाती है, जिससे इसे खराब रास्तों या पहाड़ों पर चलने की हाई पावर मिलती है।

Mercedes Maybach GLS 600 की कीमत

Mercedes Maybach GLS 600 शुरुआती कीमत 3.35 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसमें LED सिग्नेचर टेल-लैंप और मेबैक-स्पेशल टेल पाइप दी गई है। इसमें डुअल टोन और 22 इंच के व्हील दिए गए हैं। कार में न्यू जेनरेशन MBUX सॉफ्टवेयर और नए ग्रॉफिक्स दिय गया है। ये कार 43.5 डिग्री तक रिक्लाइन सीट के साथ आती है। कार में बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।

Mercedes Maybach GLS 600 के न्यू जनरेशन फीचर्स

हाई-बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED

360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सिस्टम

GLS 600 में 4.0 लीटर का इंजन है

इंजन 557hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करता है

महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker