10000 में मिल रही Maruti Wagon R, सीएनजी पर इसकी माइलेज 34 और एडवांस फीचर्स
Maruti cng car: मारुति सुजुकी की गाड़ियां सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखती हैं, कंपनी की गाड़ियों में हाई माइलेज इनकी यूएसपी है। मारुति किफायती कीमत पर फैमिली कार ऑफर करता है। ऐसे ही कंपनी की एक कार है, Maruti Wagon R इस कार को आप प्रति माह 10603 रुपये खर्च कर अपना बना सकते हो। इस कार में टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील और हाई क्लास लग्जरी फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं।
Maruti Wagon R का इंजन
इस कार में 1.2 लीटर इंजन का इंजन मिलता है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन में आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसके ईवी वर्जन पर भी काम कर रही है। इस पांच सीटर कार में आरामदायक सफर मिलता है। यह कार 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क देती है। इसमें सेफ्टी के तगडे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Wagon R की बेस्ट डील
आप इस कार को 1,34,711 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हो। इस लोन स्कीम में आपको 10 फीसदी ब्याजदर से पांच साल के लिए 10603 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। राज्य के हिसाब से डाउन पेमेंट में बदलाव कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक आप इसके ब्याजदर और किस्त में चेंज करवा सकते हैं। वैसे यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये में आती है, यह इसका बेस मॉडल है।