ऑटो न्यूज

नई Maruti Swift CNG या फिर Nexon CNG, किसे लेने में फायदा, किसकी माइलेज ज्यादा और कीमत है कम?

Maruti Swift CNG VS Tata Nexon CNG: बाजार में लोग सीएनजी गाड़ियों के दीवाने हैं, इन कारों की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है और यह कम बजट पर चलती है। यही वजह है कि लोग इन दिनों सीएनजी गाड़ियों को ज्यादा खरीद रहे हैं। हाल ही में नई Maruti Swift लॉन्च हुई है। अब कंपनी इसका CNG इंजन लॉन्च करने वाली है। वहीं, Tata Nexon का CNG वर्जन 27 जून को लॉन्च होगा।

32 की माइलेज और सीएनजी के दो सिलेंडर

कार लवर्स को इन दोनों गाड़ियों में कंफ्यूजन है, आइए इस आर्टिकल में आपकी इसी चिंता को दूर करते हैं और दोनों गाड़ियों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। मारुति का दावा है कि उसकी Swift CNG  32 km/kg तक की माइलेज देगी। वहीं, टाटा अपनी कार में सीएनजी के दो सिलेंडर ऑफर कर रहा है। दो सिलेंडर लगाने से कार का बूट स्पेस बड़ा हो जाता है।

हाई पावर इंजन और दो ट्रांसमिशन

नई Swift को शुरुआती कीमत 6.49 लाख एक्स-शोरूम में पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन है। अनुमान है कि इसका सीएनजी इंजन करीब 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाएगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स आते हैं। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमांइडर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैस एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

300 लीटर का बूट स्पेस

Nexon CNG में दो सीएनजी सिलेंडर के बाद कार में करीब 300 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। अलॉय व्हील और डुअल कलर का ऑप्शन दिया जा रहा है। कार का डेढ़ लीटर का इंजन 100 bhp की पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है, कार में छह एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker