Maruti की इस कार की कीमत 6 लाख, माइलेज 32 की, जानें शानदार फीचर्स
Maruti S Presso: इंडिया में एंट्री लेवल गाड़ियों की सबसे बड़ी मार्केट है, यह कार छोटे इंजन पावर और हाइ माइलेज देने वाली गाड़ियां होती हैं। इनकी कम कीमत इसकी यूएसपी होती हैं। बाजार में ऐसे ही दो गाड़ियां हैं Maruti S Presso और Renault Kwid, आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Maruti S Presso में 998 cc पेट्रोल इंजन मिलता है
इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। Maruti S Presso में 998 cc पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 89 Nm का पीक टार्क जनरेट होता है। यह कार शुरुआती कीमत 5.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
Maruti S Presso में मिलते हैं ये फीचर्स
-पेट्रोल वर्जन 25.30 kmpl तक की माइलेज देती है।
-सीएनजी वर्जन 32.73 km/kg की माइलेज निकाल लेती है।
-एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
-हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और ऑटो गियर शिफ्ट
इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर मिलता है।
Renault Kwid में हाई स्पीड के लए 91 Nm का टॉर्क जनरेट होता है
कार में 999 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। Renault की यह क्यूट कार 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Kwid में मिलते हैं यह खास फीचर्स
-यह पांच सीटर कार है।
-कार का टॉप मॉडल 7.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
-चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
-अलग-अलग वेरिएंट में 21.7 से 22 kmpl की माइलेज
-8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम
-कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन