महज 21000 रुपये में मिल रही Maruti Grand Vitara, जानें कितनी करनी होगी डाउन पेमेंट
Maruti Grand Vitara: बाजार एसयूवी गाड़ियों का है, इनमें भी सीएनजी इंजन वाली कारें ज्यादा बिक रही हैं। मारुति की ऐसी ही एक कार है Maruti Grand Vitara. इसमें सीएनजी इंजन भी आता है। Grand Vitara में 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। यह हाई एंड कार है, इसमें 16-इंच के टायर साइज मिलते हैं।
Maruti Grand Vitara की इंजन पावर
कार में 1462 cc से लेकर 1490 cc तक का इंजन देती है। कार में 135 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह एसयूवी कार 6 वेरिएंट में आती है। कार में 27.97 kmpl की माइलेज निकालती है। यह कार 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह धाकड़ कार 135 kmph की टॉप स्पीड देती है।
Maruti Grand Vitara की कीमत और EMI प्लान
Maruti Grand Vitara शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। आप इसे 2,94,126 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको 21,015 रुपये प्रति माह किस्त देनी होगी। इस लोन स्कीम में पांच साल के लिए 10 फीसदी ब्याज दर पर किस्त भरी होगी। बता दें कार का सीएनजी इंजन 13.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी की इस हाई एंड यह पांच सीटर कार है।