ऑटो न्यूज

नई Mahendra 3xo या फिर Nexon, किसकी रनिंग कॉस्ट है कम, फीचर्स मिलेंगे ज्यादा?

Mahendra xuv 3xo VS Tata Nexon: बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। हाल ही में नई Mahendra 3xo लॉन्च हुई है, जिसका मुकाबला टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बकने वाली कार नेक्सन से है। Mahendra अपनी कार में पैनोरमिक सनरूफ दे रहा है। वहीं, नेक्सन में इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं, इसका सीएनजी वर्जन जून में लॉन्च होने वाला है।

Tata Nexon का इंजन और स्पेसिफिकेशन

-कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है।

-कार का बेस मॉडल ऑन रोड 9.33 लाख रुपये का पड़ता है।

-यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

-छह एयरबैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

-कार में डुअल टोन का ऑप्शन

-एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

-10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

-पांच सीटर कार है

-रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया जाएगा।

-पेट्रोल, डीजल और ईवी

-120hp की पावर और 170Nm पीक टॉर्क

-कार में डिजिटल कलस्टर 360 डिग्री कैमरा

-रियर सीट पर एंकरेज, क्रूज कंट्रोल और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील

-5, 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स आता है।

Mahindra XUV 3XO में 21.2 kmpl तक की माइलेज

Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है। यह कार 9 मई को लॉन्च हुई थी। अब तक इस कार की 50000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इस कार में 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील और छह एयरबैग मिलते हैं।

Mahindra XUV 3XO  का इंजन और फीचर्स

-एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।

-6 स्पीड गियरबॉक्स है।

-कार में 82kW की पावर

-कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन हैं। 

-C-शेप के DRLs और हेडलाइट्स दिए गए हैं।

-एलईडी हेडलाइट और टेललाइट की लंबी स्ट्रीप

-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल

-पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और सनरूफ

-रियर सीट पर एसी वेंट

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker