Ford ने किया ‘खेला’, ले आया अपनी नई धाकड़ कार, Toyota की उड़ी नींद
Ford Everest: बाजार में बिग साइज एसयूवी गाड़ियों में टोयोटा का डंका बजता है। अब फोर्ड ने इसकी नींद उड़ा दी है। दरसअल, फोर्ड अपनी नई धाकड़ कार Everest लेकर आने वाली है। इस साल के अंत तक इस बिग साइज कार को कंपनी लॉन्च कर देगी। इस नई कार में फोर्ड 2.0 लीटर और 3.0 लीटर डीजल इंजन देगा।
पैनोरमिक सनरूफ और हाई पावर
बाजार में यह नई कार Toyota Fortuner और Toyota Innova Crysta से मुकाबला करेगी। कार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पहले बात नई Ford Everest की इसमें 10 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो इसे हाई पावर देगा। कार में 246 hp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इस धांसू कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
यूएसबी चार्जर दिया गया है
अनुमान है कि यह कार 60 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। इस सॉलिड बिल्ड क्वालिटी वाली कार में 2 व्हील और 4 व्हील दो ड्राइव ऑप्शन मिलेंगे। कार में 10 वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट। इसमें यूएसबी चार्जर मिलेगा। Ford Everest में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
कार में 4 व्हील ड्राइव मिलता है
उधर, Toyota की गाड़ियों की बात करें तो यह कारें 2694 और 2755 cc दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। इनमें 14.4 kmpl तक की माइलेज मिलती है। कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग मिलते हैं। कार में 4 व्हील ड्राइव मिलता है, इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर सात कलर ऑप्शन और दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।