TRENDING TODAY

देश में एक दिन में मिले कोरोना के 3,44,949 नए मरीज और 2,415 मौत

वर्ल्डोमीटर की तरफ से शुक्रवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,44,949 नए मामले मिले हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 66,836, उत्तर प्रदेश में 36,605 और केरल में 28,447 मामले शामिल हैं। इस दौरान 2,620 लोगों की जान भी गई है और 2,20,382 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

गुरुवार को रिकॉर्ड
17.40 लाख टेस्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए गुरुवार को देश भर में रिकॉर्ड 17,40,550 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 44 लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।


एक्टिव मरीज अब 25 लाख के पार
देश में एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या आज 25 लाख के पार हो गई है। अभी 25,43,914 लोगों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में


बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.44 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,620
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.20 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.66 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.38 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.89 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 25.43 लाख

More Information https://news.google.com/covid19/map?hl=en-IN&mid=%2Fm%2F03rk0&gl=IN&ceid=IN%3Aen

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker