दिल्ली में हर तीसरा सैंपल संक्रमित है केवल 30 ICU बेड बचे
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के रिकॉर्ड 28,395 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से 277 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 32.82 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार जांच के नमूनों में से हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ऑक्सीजन की बेहद कमी
दिल्ली के अस्पतालों में ‘ऑक्सीजन की घोर कमी’ है. अस्पतालों में ICU बेड की भारी किल्लत है और दिल्ली सरकार ने आगाह किया है कि अगर बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen Cylinder) पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंची तो अफरा- तफरी मच जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रात दस बजे तक अस्पतालों के आईसीयू में केवल 30 बेड बचे हैं. शहर में पिछले छह दिन में संक्रमण से 1,100 लोगों की मौत हुई है.
केवल 30 बेड खाली बचे
सरकार के ‘दिल्ली कोरोना ऐप’ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में शाम आठ बजे तक कोरोना वायरस मरीजों के लिए केवल 30 बिस्तर उपलब्ध थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है. मैं एक बार फिर केंद्र से आग्रह करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए. कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है.’
आठ से 12 घंटे की बची ऑक्सीजन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया मे ट्विटर पर विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन के स्टॉक पर नोट शेयर किया है.
इस नोट के मुताबिक, लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, आंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, बी एल कपूर अस्पताल और मैक्स अस्पताल पटपड़गंज उन अस्पतालों में शामिल हैं जहां केवल आठ से 12 घंटे तक की ऑक्सीजन बची हुई है.