क्या महाराष्ट्र में आज से कंप्लीट लॉकडाउन ? उद्धव ठाकरे की अहम बैठक आज, हो सकता बड़ा फैसला
उद्धव ठाकरे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
महाराष्ट्र में कड़े प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। सरकार अब 3 हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है। इस पर एकराय बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में BJP लॉकडाउन का विरोध करेगी।
इस बैठक में महाराष्ट्र में लगाये गये कड़े प्रतिबंधों पर भी चर्चा होगी. सर्वदलीय बैठक में प्रतिबंध को बढ़ाने या राहत देने पर भी फैसला लिया जा सकता है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की जायेगी इसमें सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे और महाराष्ट्र के बढ़ते मामलों पर अपनी राय रखेंगे.
दरअससल, महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट इसिलए भी सुनाई दे रही है, क्योंकि उद्धव सरकार दो मंत्री इसकी वकालत करते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्टर को सुधारने के लिए दो से तीन सप्ताह के कंप्लीट लॉकडाउन की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘हमें 15 दिनों से लेकर तीन सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता होगी, हालांकि, मैं तुरंत उसके पक्ष में नहीं हूं। मगर अस्पतालों में दवाओं की कमी है और अगर सरकार रोगियों की बढ़ती संख्या का सामना करने में असमर्थ है तब ऐसा कदम उठाया जा सकता है। वहीं, राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वादीटीवार ने भी शुक्रवार को कहा था कि राज्य को अभी और कठोर पाबंदियों की जरूरत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए पहले ही नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. रात में पाबंदियों के साथ – साथ अब वीकेंड में भी कई तरह के प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. लॉकडाउन को लेकर इतनी चर्चा इसलिए है क्योंकि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है, हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में लगभग छह लाख से ज्यादा मामले हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि अगर सख्त फैसला नहीं लिया गया तो हालात पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जायेगा.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 58,993 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह पूरी दुनिया में मिले मरीजों के 7.5% हैं। संक्रमण के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट worldometers के मुताबिक, शुक्रवार को पूरी दुनिया में 7 लाख 85 हजार 896 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र से ज्यादा केस अब सिर्फ ब्राजील और अमेरिका में ही मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र में 97 लाख लोगों को दी वैक्सीन
राज्य में अब तक 97 लाख लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है। टीके की खुराक में कमी के बावजूद शुक्रवार को लगभग तीन लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। शुक्रवार तक राज्य में टीके की लगभग 10 लाख खुराक मौजूद थीं। शनिवार के लिए केंद्र से कुल 4.59 लाख खुराक मिली हैं।