आज फिर बंगाल में EVM का जिन्न बहार निकला इस बार निशाने पर TMC नेता
उलुबेड़िया में TMC नेता के घर से EVM और VVPAT मिली हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने कहा है कि ये रिजर्व EVM और VVPAT थीं
आज कल EVM खाला का घर हो गयी हर किसी नेता के घर निकलने लगी है। अभी तक तो बीजेपी नेताओ के घर और गाडी में मिलती थी अब और दूसरी पार्टी की भी पहुंच हो गयी है | उलुबेड़िया में TMC नेता के घर से EVM और VVPAT मिली हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने कहा है कि ये रिजर्व EVM और VVPAT थीं, जिन्हें अब इलेक्शन प्रोसेस से हटा दिया गया है। इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
असम चुनाव में ईवीएम ने एक और खेल कर दिया,90 मतदाता, लेकिन ईवीएम में वोट पड़े 171
वहीं असम के हाफलोंग पोलिंग बूथ पर एक अप्रैल को हुई दूसरे फेज की वोटिंग में गड़बड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस बूथ पर कुल 90 वोटर हैं, लेकिन वोटों की संख्या 181 हो गई। प्रदेश के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने बताया कि मामले में सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें एक बूथ लेवल का अधिकारी भी शामिल है।
इलेक्शन का आज बड़ा दिन
देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए 6 अप्रैल का दिन काफी अहम है. तमिलनाडु की सभी 234 सीटों के साथ केरल की सभी 140 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. असम में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी मंगलवार को ही वोटिंग है. विधानसभा चुनावों के इतर मल्लपुरम और कन्याकुमारी की लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.