आज की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद
बीजापुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ होने की खबर है। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कुछ जवान घायल बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ जारी है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल में शनिवार दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 28 घायल हैं। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह बेहद दुर्गम है। इसके चलते देर शाम तक विरोधाभासी सूचनाएं मिलती रहीं। पुलिस मुख्यालय ने पांच जवानों के शहादत की पुष्टि की है, जबकि बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने कोबरा बटालियन के सिर्फ एक जवान की शहादत की बात स्वीकारी है। उन्होंने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद होने की भी जानकारी दी है। साथ ही दावा किया है कि मुठभेड़ में कम से कम 15 अन्य नक्सली मारे गए हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए है। जबकि कुछ के घायल होने की भी सूचना है। अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरद्घ सुरक्षा बल और तेजी से अभियान चलाएंगे। इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गश्त से लौट रहे डीआरजी जवानों की बस को आइइडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। बस में 25 जवान सवार थे। इस हमले में ड्राइवर समेत पांच जवान शहीद हो गए, जबकि सात जवान घायल हैं।
– 6 अप्रैल 2010 में ताड़मेटला हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत ।
– 25 मई 2013 झीरम घाटी हमले में 30 से अधिक कांग्रेसी व जवान शहीद।