11000 रुपये में मिल रही Tata Punch, CNG पर देती है 26 की माइलेज
Tata Punch: टाटा मोटर्स की पंच सबकी फेवरेट है, यह कार पेट्रोल, सीएनजी और ईवी तीन इंजन ऑप्शन में आती है। कार में हाई क्लास फीचर्स जैसे अलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार को 11000 रुपये में लेने का मौका है।
Tata Punch का इंजन और स्पेसिफिकेशन
कार में 1199 cc का इंजन मिलता है, इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है, जिससे टूटी सड़कों पर इसे चलाने में दिक्कत नहीं होती है। दरअसल, ग्राउंड क्लीयरेंस जमीन और कार के प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी को कहते हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। ऑटोमैटिक में लॉन्ग रूट पर ड्राइवर को ज्यादा थकान नहीं होती है। कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
Tata Punch पर बेस्ट डील
टाटा पंच को अप 153269 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। आपका इसके लिए प्रतिमाह 11720 रुपये किस्त देनी होगी। यह किस्त पांच साल के लिए होगी और इस पर 10 फीसदी का ब्याज लगेगा। आप ब्याजदर, किस्त और डाउन पेमेंट में बदलाव कर सकते हैं। यह 5 सीटर कार है, इसमें CNG वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देता है।
टाटा पंच में मिलते हैं ये फीचर्स
-5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
-कार में छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
-कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है।
-टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस फीचर्स
-कार में 16 इंच के बड़े टायर साइज
-डुअल कलर ऑप्शन और 5 स्पीड गियरबॉक्स