एक्सप्रेसवे के पास बनेगी 8 नए मेट्रो स्टेशन, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्ट में निवेश करेगा प्राधिकरण
Noida News : जल्द ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। ये नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां मेट्रो में सफर करने वाला को ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन की सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दें कि सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक एक मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है।
ये कॉरिडोर 11.56 किमी लंबा होगा, जिसमें हजार करोड़ो का खर्चा होगा। इसकी मदद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को काफी फायदा होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
लगेगी करोड़ों की लागत
एक्सप्रेसवे के पास मेट्रो कॉरिडॉर बनाने के लिए 2254.35 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा। बता दें कि प्रदेश की सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी है।
जल्द शुरू हो जाएगा काम
जैसा की हम जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसके खत्म होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। वहीं इस मेट्रो का रूट एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी। इसके अलावा मेट्रो यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो के दोनों और फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
एक फुटवेयर ब्रिज एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के सेक्टर से मेट्रो रूट की और दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के सेक्टर हैं, जो वहां के यात्रियों को सीधे मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन पर बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज के साथ 9 स्टेशन बनाए जाएंगे।
कब तक पूरा होगा काम
आपको बता दें कि इस परियोजना की मंजूरी में करीब एक साल का समय लगेगा। मंजूरी मिलने के बाद इन मेट्रो स्टेशन को तैयार होने में लगभग चार साल लगेंगे। अभी लोगों को ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मेट्रो के होने के आपको काफी मदद मिलेगी।
नया मेट्रो बनने से किसको होगा फायदा
अगर ये नया मेट्रो कॉरिडोर बन जाता है तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली-एनसीआर के किसी भी हिस्से में आने जाने में कोई परेशानी नहीं। इससे इलाके में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली मेट्रो आपस में बेहतर तरीके से कनेक्ट होंगे। इसके साथ ही NMRC और DMRC एक समान कार्ड लाने की तैयारी में है, जिससे दोनों मेट्रो से लोग एक साथ सफर कर सकेंगे।