जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा आपके सपनों का शहर, एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी अथॉरिटी
Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगातार प्रगति पर है और जल्द ही इसके शुरू होने के आसार है। लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नोएडा अथॉरिटी लगातार काम कर रही है। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले प्राधिकरण एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है, जिसका काम भी अब शुरू हो चुका है।
इस योजना में तकरीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नए शहर के निर्माण के लिए 40 गांवों की जमीन को खरीद कर अधिकृत किया जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
प्राधिकरण खरीदेंगी हजारों एकड़ जमीन
आपको बता दें कि इस नए शहर को बनाने के लिए प्राधिकरण ने हजारों एकड़ जमीन को खरीदा है। इस विषय की जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल सागर को दी गई और अथॉरिटी ने नई सिटी को बसाने के लिए तकरीब 15,000 एकड़ जमीन को खरीदने का विचार किया जा रहा है। यानी कि बात सीधी है कि जल्द ही यमुना सिटी में एक नया शहर बनेगा।
खर्च किए जाएंगे करोड़ो रुपये
इस शहर को बसाने के लिए प्राधिकरण ने 1 लाख करोड़ रुपये का खर्चा तय किया है। इस नए शहर को 15 हजार एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। सरकार इस शहर को तैयार करने के लिए सीवर, ग्रीन बेल्ट, पार्क और लिस्टिंग को तैयार करेगी। इसके लिए प्राधिकरण 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
इस प्लान को लेकर यमुना प्राधिकरण में सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और योगी के वरिष्ठ अफसर अनिल सागर के बीच चर्चा हो रही है।
हाईटेक बनाया जाएगा शहर
प्राधिकरण सीईओ ने बताया कि नए शहर के सेक्टरों के निर्माण के लिए प्राधिकरण ने लगभग 40 गांवों की 15 हजार एकड़ जमीन को खरीद लिया है। इस नए सेक्टरों में 5, 7, 8, 9, 10 और 11 को शामिल किया जाएगा। ये सभी सेक्टर्स हाइटेक होंगे।