Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े सोने के दाम, आसमान छू रही चांदी की भी कीमत
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आज सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दो दिनों से बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी के दाम आसमान छू रहा है, वहीं सोने के दामों में भी इजाफा हुआ है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि गुरुवार को चांदी की दामों में 1,800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक की उच्चतम रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। इस बढ़त के साथ चांदी की कीमत 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। आइये जानते हैं कि सोने और चांदी का हाल क्या रहा।
सोने-चांदी की कीमत में हुई बढ़ोतरी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि सोने की कीमतों में भी 650 रुपये का उछला आया है, जिसके बाद इसकी कीमत 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। बता दें कि पिछले सत्र में सोने की कीमत 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी
वहीं अगर चांदी की बात करें तो लगातार दूसरे सत्र में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। आपको बता दें कि चांदी अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या है हालत
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना 2,386 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यह पिछले सेशन के 21 अमेरिकी डॉलर से अधिक था। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतें सकारात्मक रही हैं। चांदी की बात करें तो इसमे भी बढ़ोतरी हुई है , जो 29.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं पिछले सत्र में यह 28.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। आगे हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमतों में कुछ कमी आए, ताकि लोगों को इसका फायदा हो सकें।