खुशखबरी! नोएडा एयरपोर्ट के आसपास जल्द खुलेंगी मदर डेयरी की 15 से अधिक दुकानें, जानिए किसी होगा ज्यादा फायदा
Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एयरपोर्ट के पास के दो सेक्टर में मदर डेयरी की 17 दुकानें खोली जाएगी। इसमें सेक्टर-18 और सेक्टर-20 शामिल है। यमुना विकास प्राधिकरण ने इन दोनों सेक्टर यानी कि सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में मदर डेयरी की दुकानों को लेकर मंजूरी दे दी है।
इन दुकानों को तैयार करने के लिए 100 मीटर के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखा जाएगा कि इस बदलाव के समय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में रहने वाले लोगों को किसी भी समस्या न हो। इससे लोगों को डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही या पनीर जैसी चीजों को खरीदने के लिए बहुत दूर नहीं जाना होगा।
औद्योगिक पार्क और कंपनियां का होगा निर्माण
जैसा कि हम जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है और इसे अक्टूबर में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट्स का आवागमन भी चालू हो जाएगा। इसलिए इससे पहले ही इसके आसपास के सेक्टर को विकसित किया जाने लगा है।इन सेक्टर्स में औद्योगिक पार्क, कंपनियां और लोगों के रहने के लिए घर भी बनाए जा रहे है।
बड़ी कंपनियां एयरपोर्ट की तरफ कर रही है रुख
मदर डेयरी के अलावा सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 16 कियोस्क के लिए जमीन आवंटित की जाएगी, जिसको लेकर भी आखिरी फैसला कर लिया गया है। बताते चले कि शायद ही कोई ऐसी बड़ी कंपनी है,जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नहीं है।
आपको बता दें अभी भी देश और विदेश की कंपनियां और बड़े-बड़े ब्रांड्स एयरपोर्ट के आसपास अपने स्टोर या दुकान खोलने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण से जमीन मांग रहे हैं, लेकिन अब किसी को भी आसानी से जमीन नहीं मिल रही है। इसके लिए उनको ड्रॉ में भाग लेना होगा और इसके माध्यम से ही जमीन का आवंटित की जा रही है।