NoidaReal EstateTRENDING TODAYउत्तरप्रदेशबाज़ार

बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट को कनेक्ट करने की शुरू तैयारी, योगी का सपना पूरा करने में जुटी NHAI और यमुना प्राधिकरण

Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में यमुना विकास प्राधिकरण और NHAI के अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में आला अधिकारियों के साथ अथोरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह भी शामिल है। इस बैठक के दौरान जेवर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है, जिसमें बल्लमगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की बात सामने आई है।


अथोरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी की पुष्टि की और बताया कि बल्लमगढ़ को जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली आखिरी रुकावट भी अब दूर हो गई है जिसके चलते ये मार्ग 15 जून तक शुरू हो जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा बल्लभगढ़

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जेवर से बल्लभगढ़ तक जोड़ने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण और NHAI के अधिकारियों की बैठक ने एक अहम फैसले की तरफ रूख किया है। प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि जेवर को बल्लभगढ़ से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर का एक लंबा एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है।

इसके साथ ही अथॉरिटी ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए भी 750 मीटर लंबी एक सड़क तैयार की जा रही है, जिसे आठ लेन में बांटा जाएगा।

15 जून से शुरू हो जाएंगे 4 लेन


नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ ने इस बात पर भी रोशनी डाली की इसकी सेवाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 8 में से 4 लेन को 15 जून तक शुरू किया जा सकता है। वही बाकी कि 4 लेन 15 अगस्त तक शुरू होंगी। यानी कि ये बात तो साफ है कि एयरपोर्ट से बल्लमगढ़ तक की दूरी 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी।


एनएचएआई को मिली नई जिम्मेदारियां


इसके साथ ही NHAI को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई, जिसमें तीन बेहद जरूरी काम शामिल है। NHAI ने कहा गया कि वे नॉर्थ साइड में 30 मीटर रोड कार्गो और ईस्ट साइड में भी 30 मीटर रोड तैयार करें। डॉ. अरुणवीर सिंह ने यह भी बताया कि ये ट्रैक 8.25 किलोमीटर लंबा रहेगा।


हालांकि इस सड़क को प्राधिकरण द्वारा बनाया जाना था, लेकिन नए फैसले के तहत अब यह सड़क एनएचएआई के द्वारा बनवाई जाएगी। इससे सभी तरफ सड़कों पर सामान फ्रीक्वेंसी होगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से एक्सप्रेसवे तक विप एक्सिक्स बनाने की जिम्मेदारी भी एनएचएआई को ही सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker