करीना कपूर को महंगा पड़ा प्रेग्नेंसी बुक में ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल, HC ने भेजा नोटिस
Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस को यह नोटिस उनकी किताब ‘करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल’ के संबंध में भेजा गया है। जस्टिस जीएम आहलूवालिया की एकलपीठ ने करीना कपूर के अलावा अदिति शाह भीम जियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स और कई अन्य को भी नोटिस भेज जवाब मांगा है।
1 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
वहीं, मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। दरअसल, सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने कहा कि अभिनेत्री की किताब ‘करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल’ की वजह से ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंची है। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
लोगों की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
इतना ही नहीं क्रिस्टोफर एंथोनी ने ये भी आरोप लगाया है कि करीना कपूर ने पॉपुलैरिटी हालिस करने के लिए ये किताब लिखी है। साथ ही उन्होंने पुस्तक के कवर पेज पर भी आपत्ति जताई है।बता दें कि अपनी दलीलों में क्रिस्टोफर एंथोनी ने कहा कि प्रेग्नेंसी के किताब को बाइबल से जोड़ने से ईसाई धर्म मानने वाले लोगों की भावना को ठेस पहुंची है।