व्हाट्सएप का अड़ियल रुख: अगर आप ने प्राइवेसी नीति स्वीकार नहीं की तो हो जाएगा अकाउंट डिलीट
व्हाट्सएप ने पहले 8 फरवरी और फिर 15 मई की डेडलाइन देकर कहा था कि जो लोग उसकी नई निजता नीति को स्वीकार नहीं करते हैं, उनके अकाउंट इसके बाद डिलीट कर दिए जाएंगे। लेकिन अब ऐसा करने की बजाय व्हाट्सएप ऐसे यूजर्स की सेवाएं बंद करेगा। जब व्हाट्सएप से फोन कॉल व संदेश नहीं भेजे जा सकेंगे तो यूजर इसका इस्तेमाल बंद कर देंगे। ऐसे में व्हाट्सएप की 120 दिन उपयोग बंद रहने पर अकाउंट के खुद डिलीट हो जाने की नीति लागू हो जाएगी। हालांकि इस बीच, यूजर अपने फोन में अपने व्हाट्सएप अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह होंगी सेवाएं बंद
- नई निजता नीति स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स को व्हाट्सएप लगातार इसे स्वीकारने का रिमाइंडर भेजता रहेगा।
- नीति नहीं स्वीकार करने वाले यूजर्स कुछ दिन बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर चैट लिस्ट नहीं देख पाएंगे।
- नीति नहीं स्वीकारने वाले यूजर्स अपने अकाउंट पर आने वाली ऑडियो या वीडियो कॉल भी नहीं उठा पाएंगे।
- कुछ हफ्ते बाद व्हाट्सएप ऐये यूजर्स के अकाउंट से मैसेज भेजने या रिसीव करने की सुविधा भी बंद कर देगा।
- आखिर में आकर ऐसे अकाउंट वाले यूजर्स व्हाट्सएप प्लेटफार्म के जरिये ऑडियो या वीडियो कॉल भी नहीं कर पाएंगे।
वॉट्सऐप ने कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में कहा कि कई इंटरनेट बेस्ड ऐप और वेबसाइट भी उन्हीं की तरह डेटा को इकट्ठा करती हैं और वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी 2021 उन्हीं के समान हैं.
वॉट्सऐप ने अपने एफिडेविट में ये भी बताया है कि अगर उसे अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने की मंजूरी नहीं है तो इससे देश में टेक कंपनियों का संचालन बाधित होगा, क्योंकि बहुत से किराना स्टोर सामान डिलीवरी आदि में वॉट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं.
वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर जानकारी दी है कि अगर कोई नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं स्वीकार करता है तो उस यूजर का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. इसके बाद वह वॉट्सऐप के सीमित फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे. वॉट्सऐप कुछ सप्ताह बाद अपने जरूरी फीचर्स को इस्तेमाल करने से रोक देगा.