ताजा खबर
गुजरात के भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 मरीजों की मौत
गुजरात के भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई. भीषण आग को देख हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. आग की चपेट में हॉस्पिटल के मरीज आ गए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. इस गंभीर हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
भरूच पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भरुच में रात करीब 12:30 बजे पटेल वेलफेयर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में आग लगने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई.’ वहीं भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि बाद में इसपर काबू पा लिया गया.