TRENDING TODAY

देश में Corona के 24 घंटे में सामने आए 3.79 लाख नए केस; 3645 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,79,257 नए कोरोना मरीज मिल हैं

Covid Update : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है. इस दौरान COVID-19 के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए.महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में बुधवार को 66,358 नए मामले सामने आये, जिसके बाद 35,013 मामलों के साथ केरल रहा जबकि उत्तर प्रदेश में 29,824 नए संक्रमण हुए. भारत के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई के मध्य तक बढ़ सकती है. हालांकि दूसरी लहर की शुरुआत में भारत की रिकवरी दर 97% थी, अब 82.5% है.

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे खराब हालात महाराष्‍ट्र में है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63309 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 985 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद संक्रिमतों की कुल संख्या 44 लाख 73 हजार 394 हो गई है, जबकि 67214 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 3730729 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 675451 लोगों का इलाज चल रहा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत को 10 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) देगा क्योंकि भारत में covid-19 से स्थिति बिगड़ती जा रही है. न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननिया महुता (Nanaia Mahuta) ने भी भारत की मदद के लिए 1 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 7,20,365 डॉलर) देने की प्रतिबद्धता जताई है.

कनाडा के पीएम ने ट्वीट किया “अभी भारत के लोग दुखद स्थिति का सामना कर रहे हैं.” निजी सुरक्षा उपकरण खरीदने से लेकर एम्बुलेंस सेवाओं तक में मदद करने के लिए हम कनाडाई रेड क्रॉस के माध्यम से भारतीय रेड क्रॉस में 10 मिलियन डॉलर का योगदान दे रहे हैं. हम अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति के लिए भी तैयार हैं.”

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker