TRENDING TODAY

एंटी काेराेना दवा ‘विनकोव-19’ को डीसीजीआई से मिली मंजूरी

डीसीजीआई (भारत के औषधि महानियंत्रक) ने एक खास दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है। यह घोड़े की एंटीबॉडी इंजेक्ट करने से कोरोना मरीज को बचाने में कारगर साबित हो सकती है। ‘विनकोव-19’ नाम से बनने वाली कोरोना की यह दवा सेल्युलर और आणविक जीव विज्ञान(सीसीएमबी), हैदराबाद यूनिवर्सिटी के सहयोग से जहर की दवा बनाने वाली विन्स बायोटैक बना रही है।

रिसर्च पर आधारित इस दवा को क्लीनिकल ट्रायल के बाद इमरजेंसी मंजूरी मिलने की संभावना है। डीसीजीआई से ये अनुमति घोड़ों पर परीक्षण सफल रहने के बाद मिली। भास्कर ने 13 अप्रैल को ही रिसर्च व डीसीजीआई की मंजूरी का खुलासा कर दिया था। सीसीएमबी के डायरेक्टर राकेश मिश्रा के अनुसार क्लीनिकल ट्रायल के लिए डीसीजीआई से मंजूर होने वाली ये पहली कोरोना दवा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker